INDIA Flood Update: देशभर में बाढ-बारिश से बढ़ी मुश्किलें, जयपुर में जल प्रलय, शहर में समंदर
Jul 30, 2023, 13:56 PM IST
INDIA Flood Update: देशभर में बाढ-बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है, जयपुर में जल प्रलय जैसे हालाता है, शहर की गलियां, मोहल्ले, गाड़ियां घर सब डूबे पड़े हैं। उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड के कारण बदरीनाथ हाइवे के बंद कर दिया गया है। वहीं तेलंगाना में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।