फाइनल में भारत..`सदमे` में पाकिस्तान
Nov 17, 2023, 00:48 AM IST
British अखबार Daily Mail ने एक खबर छापी कि न्यूजीलैंड से होने वाली सेमीफाइनल मैच के लिए, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को एक दिन पहले बदल दिया गया। इस खबर के बाद ये Conspiracy Theory बनाई जाने लगी कि टीम इंडिया ने ICC के साथ मिलकर, अपने मुताबिक पिच पर मैच करवा दिया। दावा ये किया गया कि न्यूजीलैंड टीम, पहले बॉलिंग करना पसंद करती है, इसलिए वो बॉलिंग पिच चाहती थी। लेकिन एक दिन पहले ही Used पिच पर मैच करवाना तय कर दिया गया है।