Drishti 10 Drone: भारत की `दृष्टि`..भष्म होगा पाकिस्तान, दृष्टि 10 कितना ताकतवर है ? | Deshhit
Jan 15, 2024, 20:41 PM IST
Drishti 10 Drone: पाकिस्तान के खिलाफ अब भारतीय सेना पाकिस्तान सीमा पर दृष्टि ड्रोन की तैनाती करेगी । इससे बॉर्डर सेड्रोन के जरिए आने वाले हथियार-ड्रग्स पर सीधा वार होगा । अभी भारतीय सेना ने 2 ऐसे ड्रोन के लिए ऑर्डर दिया है । अगर इसकी क्षमता 2000 किलोमीटर है..तो कैसे और पाकिस्तान में कहां तक जा सकता है। इस रिपोर्ट में विस्तार से समझिए पूरा मामला।