India Maldives Controversy: मालदीव ने भारत से क्यों लिया पंगा?
Jan 08, 2024, 21:08 PM IST
Boycott Maldives: मालदीव के मंत्रियों और अफसरो ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भी कुछ कहा था. वो मालदीव के लोगों को भी पसंद नहीं आया । मालदीव के नेता तो अपनी ही सरकार को भारत से माफी मांगने को कह रहे हैं, यहां तक कि भारत के अपमान पर मालदीव की सरकार में ही फूट पड़ गई है । पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मुद्दा मालदीव को महंगा पड़ गया है. कूटनीति से लेकर पर्यटन तक इसका असर दिख रहा है.. नई दिल्ली और माले में आज दोनों देशों की कुछ मुलाकातें हुई हैं..और इस संकट पर चर्चा अब सीमापार पाकिस्तान में भी शुरु हो गई है.. पाकिस्तान खुद को मालदीव का मजहबी भाई मानता है और इसकी वजह है दोनों देशों का आधिकारिक धर्म इस्लाम का होना. पाकिस्तान की सरकार हमेशा भारत विरोधी रुख दिखाती है पर इस मसले पर पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया देखकर मालदीव की चिंता बहुत बढ़ जाएगी.