India-Maldives Dispute: मालदीव जानें वालों ने क्यों रद्द किया अपना प्लान ?
Jan 07, 2024, 16:49 PM IST
भारत की आपत्ति पर मालदीव का जवाब सामने आया है. मालदीव की सरकार ने मरियम शिउना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा है मरियम का बयान व्यक्तिगत है. बता दें पीएम मोदी की लक्षद्वीप में स्नोरकेलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल इस तनातनी की शुरुआत तब हुई,,,जब मालदीव के मंत्री मरियम शिउना और वहां के नेताओं ने पीएम मोदी और भारत को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया. भारत के खिलाफ नफरती बोले पर भारतीयों ने मालदीव सरकार को जवाब में जमकर खरी खोटी सुनाई. मालदीव और भारतीयों के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे इस घमासान का असर मालदीव के पर्यटन पर भी पड़ रहा है. जो भारतीय छुट्टियां मनाने मालदीव जाने वाले थे उन्होंने प्लान कैंसिल कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग मालदीव बायकॉट की बात कर रहे हैं.