India-Maldives Relations: मालदीव के 3 मंत्रियों की `छुट्टी` हो गई !
सोनम Jan 07, 2024, 22:46 PM IST मालदीव के खिलाफ बायकॉट अभियान चल रहा है। कैसे मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की नई सरकार बौखलाई हुई है । मालदीव में सरकार और विपक्ष में ठन गई है । भारत के दबाव में मालदीव के भारत विरोधी तीन मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. भारत सरकार ने मालदीव सरकार के मंत्री के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसे मुइज्जू सरकार के सामने उठाया है.