India Pakistan News: पाकिस्तान सीमा के करीब सेना की `स्ट्राइक`!
सोनम Mar 09, 2024, 02:32 AM IST India Pakistan News: पाकिस्तान के लिए भारत से एक और बुरी खबर आई है. भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर पोखरण में भारतीय सेना अपने हथियारों की ताकत दिखाने वाली हैं. इसमें भारत की सेनाएं और देश में बने कई हथियार शामिल होंगे. और भारतीय सेना की इस खबर से पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी.