India-Pakistan Relation: बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान !
Feb 28, 2024, 18:27 PM IST
India-Pakistan Relation: पंजाब की बंजर हो रही 37 हजार हेक्टेयर जमीन पर जल्द ही हरियाली नजर आएगी। दरअसल केंद्र सरकार के सहयोग से बन रहे शाहपुर कंडी बांध बनकर तैयार हो गया है. क्योंकि भारत की रावी नदी पर डैम बनकर तैयार हो गया है और इसके साथ पाकिस्तान को मिलने वाला रावी नदी का पानी रुक गया है. अब इस खबर से जिन्नालैंड में बड़ी हाय तौबा मची है. क्योंकि अगर पानी नहीं मिलेगा तो पाकिस्तान में 'जलयुद्ध' शुरू हो जाएगा।