I.N.D.I.A. Seat Sharing 2024: बंटवारे में कांग्रेस ख़ाली `हाथ` ! | Congress
Mon, 08 Jan 2024-11:37 am,
I.N.D.I.A. Seat Sharing 2024: लोकसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगियों से कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू कर दी है. आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक होने जा रही है. ये बैठक दोपहर 12 बजे दिल्ली में होगी और इसमें पंजाब और दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा होगी. AAP की तरफ से सांसद संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज इस बैठक में शामिल होंगे. दोनों पार्टियों के बीच सीट तालमेल पर बात बनना आसान नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब के लोगों से 13 में से 13 सीटें मांगी थी. यानी AAP पंजाब में कांग्रेस को कोई भी सीट नहीं देने के मूड में है. यही नहीं आम आदमी पार्टी गुजरात में कांग्रेस से सीट मांग सकती है. कल ही केजरीवाल ने गुजरात में ये ऐलान किया है कि उनके विधायक चैतर वसाव. भरूच सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.