कश्मीर पर भारत ने की पाकिस्तान की बोलती बंद
सोनम Feb 29, 2024, 07:58 AM IST India vs Pakistan: UNHRC के मंच पर पाकिस्तान को भारत ने खूब लताड़ा. पाकिस्तान की आदत है कश्मीर पर रोने की. इसी मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान की फिर बोलती बंद कर दी. भारत ने तुर्की को भी चेतावनी दी है. भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा- कश्मीर, लद्दाख भारत का अभिन्न अंग.