India vs Bharat: अब मिटेगा अंग्रेजों का नाम, `अब INDIA नहीं, भारत बोलिए`!
Sep 05, 2023, 21:12 PM IST
BJP सांसद हरनाथ सिंह यादव ने संविधान से 'INDIA' शब्द हटाने की मांग की है. उन्होंने भारत के संविधान में संशोधन कर INDIA को भारत करने की मांग की है. जान लें कि इससे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी इसे लेकर बयान दिया था.