India-China Talks Today: ड्रैगन से अब `फाइनल` बात करेगा भारत! क्या बातचीत से मान जाएगा चीन?
Aug 14, 2023, 11:50 AM IST
India-China Talks Today: LAC पर विवाद कम करने के लिए आज भारत और चीनी सेना के बीच आज 19वें दौर की वार्ता होने वाली है। कर कमांडर स्तर की इस वार्ता दोनों देशों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। ये बैठक चुशुल-मोल्दो सीमा पर होगी।