भारत ने शुरू की चीन को सबक सिखाने की तैयारी
सोनम Jun 11, 2024, 18:30 PM IST India China Border Conflict Update: LAC के पास कई जगहों के बदलेंगे नाम. चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की हुई तैयारी, अब भारत भी चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बदलेगा दो दर्जन से अधिक जगहों के नाम. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी चीन को सख्त लहजे में कड़ा सन्देश दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मोदी 3.0 सरकार के इस फैसले के बाद सेना की तरफ से नए नक्शे जारी किए जाएंगे. 11 पहाड़ों, 4 नदियों और एक तालाब के अलावा करीब एक दर्जन रिहायशी इलाकों के ऐतिहासिक तिब्बती नाम दर्ज किए जाएंगे.