India-China Border Dispute: भारत-चीन बॉर्डर पर होगा `SPY WAR`! चीन की दीवार के पार की मिलेगी हर खबर
Oct 03, 2023, 09:15 AM IST
India-China Border Dispute: भारत-चीन बॉर्डर विवाद से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। चीन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब भारत के जेम्स बॉन्ड चीन की हर हरकत की खबर रखेंगे। लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) पर अब भारत सरकार जासूसी कोष्ट बनाएगी। इस रिपोर्ट में जानें आखिर भारत कैसे रखेगा चीन पर नज़र।