India US Talks: मोदी दिखाएंगे गाजा में शांति का रास्ता
Nov 11, 2023, 00:51 AM IST
भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता हुई है. इसमें दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्री शामिल थे. वार्ता में शामिल होने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारत पहुंचे थे. भारत और अमेरिका के बीच यह पाँचवीं 2+2 मीटिंग थी. भारत का इजरायल हमास युद्ध पर रूख साफ़ है जो चर्चा के दौरान भी आया कि शांति के साथ सब होना चाहिए. भारत इज़रायल पर आतंकी हमले की निंदा करता है. आतंकवाद के ख़िलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति है.