India vs Afghanistan: `बुमराह अलग खिलाड़ी है` अख्तर भी हो गए फैन
Oct 11, 2023, 23:44 PM IST
India vs Afghanistan: वर्ल्डकप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से है. भारत के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को अफगानिस्तान ने 273 रनों का लक्ष्य दिया है. बुमराह की बॉलिंग के फैन हो गए अख्तर.