India Vs Bharat विवाद पर UN का बड़ा बयान, `भारत नाम करने पर विचार करेंगे`
Sep 07, 2023, 10:49 AM IST
UN on India Vs Bharat: देश के नाम को बदलने वाला विवाद अब विदेश तक पहुंच चुका है. इस विवाद पर अब संयुक्त राष्ट्र(United Nation)ने अपने बयान में कहा है कि अगर उनके पास देश के नाम को बदलने का अनुरोध आता है तो वो इस अनुरोध पर विचार करेंगे. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने तुर्की द्वारा पिछले साल अपना नाम बदलकर तुर्किये करने का भी उदाहरण दिया.