Chandrayaan-3 के इस `फॉर्मूले` से सूरज जीतेगा हिंदुस्तान, Aditya L1 Mission के लिए ISRO तैयार!
Sep 01, 2023, 15:06 PM IST
थोड़ी देर में मिशन सूर्य का काउंटडाउन शुरू हो रहा है और श्रीहरिकोटा के उसी लॉन्च पैड से लॉन्च होगा जिससे आपने लॉन्चिंग देखी चंद्रयान -3 की. ISRO का मिशन Aditya-L1 Mission जो सूर्य की स्टडी करेगा जो सूर्य के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करेगा और ISRO तक पहुंचाएगा.