Asian Games 2023: Cricket का Quarter Final आज! भारत ने जीता TOSS, पहले करेगा बल्लेबाज़ी| IND Vs NEPAL
Oct 03, 2023, 07:13 AM IST
Asian Games 2023: एशयाई गेम्स में क्रिकेट का आज क्वार्टर फाइनल्स मैच है। ये मैच भारत नेपाल के खिलाफ खेलने जा रहा है। बता दें भारत ने TOSS जीत लिया है और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है। इस रिपोर्ट में जानें कहां और कैसे होगा मैच?