Coronavirus को लेकर WHO ने किया बहुत बड़ा ऐलान, कहा, `कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं` | Top 9 News
May 06, 2023, 11:46 AM IST
जहां एक ओर कोरोना के केसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं कोरोनावायरस को लेकर एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। कोरोना पर WHO का बहुत बड़ा ऐलान सामने आया है। WHO का कहना है कि, 'कोरोना अब नहीं है वैश्विक स्वास्थ्य महामारी नहीं है'.