आतंकियों के मददगार कांपे, जम्मू में ऑपरेशन शुरू!
Jul 21, 2024, 23:02 PM IST
भारतीय सेना के सबसे प्रशिक्षित और टफ कमांडो यानि पैरा कमांडो अब जंगलों में छिपे आतंकवादियों को तलाश करके खत्म करने के मिशन में लग चुके हैं...ये बताता है जो आतंकी घुसपैठ इस बार सीमा पार से भारत को दहलाने के लिए करवाई गई...वो आम नहीं है...इस बार सीमा पार से अधिक प्रशिक्षित..जंगलों में लड़ाई के लिए गोरिल्ला वॉर में माहिर...आधुनिक हथियारों से लैस और लंबे समय तक युद्ध का अनुभव रखने वाले अफगानी आतंकियों को भारत में खून बहाने के लिए भेजा गया है । हालांकि इनका अंजाम भी इनके साथियों जैसा ही होगा..लेकिन जब तक ये विदेशी आतंकी ज़िंदा है भारत के लिए बड़ा खतरा बने हैं आप देखिए कैसे जम्मू के जंगलों इन भाड़े के जेहादियों को तलाश करके खत्म करने की रणनीति बनाई गई है