चीन के खिलाफ बारूदी `ब्लूप्रिंट`
Sep 28, 2024, 18:24 PM IST
लद्दाख-चीन सीमा विवाद के बीच चीन को काउंटर करने के लिए भारत ने अपनी ताकत बढ़ाई है। इंडियन आर्मी के टॉप जनरल ने खुद बताया है कि चीन के खतरे से निपटने के लिए बारूदी तोपों का पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया गया है और इसमें फ्यूचर टेक्नोलॉजी वाले हथियार भी शामिल हैं।