Pakistan में फिर घुसेगी भारतीय सेना..आतंकियों की मौत का घेरा तैयार !
Sep 15, 2023, 14:23 PM IST
Last Rites of Martyred Major Ashish: आतंकियों से लड़ते-लड़ते मेजर आशीष वीरगति को प्राप्त हो गए है. आज उनका शव पानीपत पहुंचा है. अंतिम यात्रा पर निकला मेजर का पार्थिव शरीर देख उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.