Indian Death In America: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों की मौत
Feb 15, 2024, 08:16 AM IST
Indian Death In America: बड़ी खबर आ रही है, अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई है. परिवार वालों का शव सैन मेटो शहर स्थित उनके घर में पाया गया. मृतकों की पहचान आनंद सुजीत हेनरी, उनकी पत्नी एलिस प्रियंका और उनके 4 साल के जुड़वा बच्चों के रूप में हुई है. और ये केरल रहने वाले बताए जा रहे है. दावा किया जा रहा है कि पति पत्नी की मौत गोली लगने से हुई है. घर के बाथरूम में पिस्तौल मिली है.