Indian Death Penalty Qatar: 23 नवंबर...कतर से Good News ?
Nov 08, 2023, 21:09 PM IST
कतर की कैद में मौजूद 8 भारतीयों की जिंदगी बचाने के लिए भारत से लेकर कतर तक... सरकार कानूनी और कूटनीतिक कोशिशों में लगी हुई है । इस बीच भारत से दो हजार 9 सौ किलोमीटर दूर से एक राहत भरी खबर आई है...जिस फैसले का इंतजार पूरे देश को है..उसके लिए पहला कदम बढ़ा दिया है । सूत्रों के मुताबिक कतर में 8 भारतीयों को फांसी की सज़ा के खिलाफ अपील दायर कर दी गई है । कतर की अपीलीय अदालत में फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर दी गई है जिस पर अब 23 नवंबर को सुनवाई होगी