पेरिस पहुंचे भारत के 2 जाबाज़
CRPF के एलीट डॉग स्क्वॉड K-9 के 2 जांबाज... फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं, जिनकी तैनाती 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में अलग-अलग वेन्यू की सुरक्षा में होगी. इससे पहले दोनों की तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वो अपनी टीम के साथ एफिल टावर के नीचे नजर आ रहे हैं । ओलंपिक की सुरक्षा के लिए कुल 10 K-9 टीम सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी और उनमें से दो टीमें पहली बार भारत से होंगी । CRPF के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में हुए कड़े परीक्षणों से गुजरने के बाद इन्हें...इस काम के लिए चुना गया है ।