समंदर में बढ़ेगी हिंद की ताकत
Indian Navy Breaking News: समंदर में बढ़ेगी हिंद की ताकत। नेवी को मिलेगी 6 नई सबमरीन। प्रोजेक्ट-75i के तहत जो 6 सबमरीन नौसेना को मिलेंगी, वे इंडियन नेवी की ताकत बढ़ाएंगी। ये सबमरीन AIP सिस्टम से ज्यादा देर तक पानी के अंदर रह सकती हैं। जो किसी भी लंबी तैनाती के लिए और युद्ध जैसी स्थिति में बेहद जरूरी है। AIP वाली सबमरीन समुद्र में भारत को पहले से और ज्यादा ताकतवर बनाएंगी।