समुद्री लुटेरों के खिलाफ नौसेना का एक्शन! छुड़ाए 19 पाकिस्तानी
Jan 30, 2024, 11:01 AM IST
भारतीय नौसेना ने 19 पाकिस्तानियों और ईरान के 17 लोगों को भी मुक्त कराया. समुद्री लुटेरे जहाज Al Naemi को अपने साथ कोच्चि से 800 मील दूर तक ले जा चुके थे. लेकिन, फिर INS सुमित्रा की मदद से इंडियन नेवी ने ऑपरेशन शुरू किया और रेस्क्यू कर लिया है.