HAL Airport से ISRO Command Center के लिए रवाना हुआ भारत के प्रधानमंत्री का काफिला
Aug 26, 2023, 08:08 AM IST
बेंगलुरु में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ जुटी. पीएम मोदी ने अपना हाथ हिलाकर सबका अभिनंदन किया. इसके बाद अब HAL Airport से ISRO Command Center के लिए रवाना हो गया है भारत के प्रधानमंत्री का काफिला .