Anju Nasrullah Love Story: Rajasthan के Alwar से Pakistan गई हिंदुस्तानी महिला की जल्द भारत वापसी
Jul 25, 2023, 11:40 AM IST
Anju Nasrullah Love Story: अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार को कहा कि उससे मिलने आई भारतीय मित्र 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी. उन्होंने उनके बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया. नसरुल्ला (29) ने कहा कि उनकी 34 वर्षीय अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं है. अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रहती हैं. नसरुल्ला और अंजू 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.