Anju Nasrullah Love Story: नसरुल्लाह से मिलने Pakistan पहुंची अंजू ,बोली, `सिर्फ दोस्त प्यार नहीं`
Jul 24, 2023, 15:41 PM IST
Anju Nasrullah Love Story: इन दिनों हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की प्रेम कहानी के ही चर्चे हैं. मोहब्बत में गिरफ्तार हुई सीमा किस कदर अपने 4 बच्चों को लेकर बिना वीजा सरहद पार भारत पहुंच गई. इसे लेकर वो जांच एंजेंसियों के निशाने पर भी है. लेकिन, सीमा और सचिन के बीच पबजी वाला प्यार खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन, इस बीच सीमा हैदर से उलट तस्वीर सामने आई है. अब मोहब्बत की खातिर हिंदुस्तान की एक महिला ने सरहद लांघी है. सीमा ने जिस तरह सचिन के लिए सरहद की बंदिशों की परवाह नहीं की. ठीक उसी तरह ये भी अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई हिंदुस्तानी महिला. इस महिला का नाम अंजू है और इसके प्रेमी का नाम नसरूल्लाह है.