Indians Attacked In America: अमेरिका में भारत का दुश्मन कौन?
Feb 07, 2024, 11:04 AM IST
Indians Attacked In America: अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र पर एक बार फिर हमला हुआ है। शिकागों में मजाहिर अली नाम का छात्र देर रात खाना लेकर घर लौट रहा था तभी 3 नकाबपोश हमलावरों ने छात्र का पीछा किया और उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र का पीछा किया और मारपीट की। CCTV में हमलावर छात्र का पीछा करते दिख रहे हैं।