भारत को बड़ी कामयाबी, 8 भारतीयों की फांसी की सज़ा पर रोक
Dec 28, 2023, 16:53 PM IST
Eight Ex Navy Officer Death Sentence: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कतर में आठ भारतीयों की मौत की सजा कम की गई. बता दें 8 भारतीयों की फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ कतर की अदालत ने सज़ा भी कम की है. ये भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक कामयाबी बताई जा रही है.