IndiGo Pilot Attacked: प्लेन में यात्री ने जड़ दिया पायलट को थप्पड़
सोनम Jan 16, 2024, 02:28 AM IST Passenger Slaps Pilot: इंडिगो के विमान में मारपीट का मामला सामने आया है। एक यात्री विमान के 12 घंटे लेट होने से इतना गुस्सा हो गया कि पायलट से झगड़ बैठा और पायलट को थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। इंडिगो की ओर से बयान आया है.