Russia Crocus City Hall Firing Breaking News: 26/11 जैसे आतंकी हमले से दहला रूस
सोनम Mar 23, 2024, 02:30 AM IST रूस की राजधानी मास्को में हुए आतंकी हमला में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. 26/11 जैसे हुए इस हमले को रुस ने आतंकी हमला करार दिया है. हमला करने वाले हमलावर अभी भी क्रोकस सिटी हॉल में ही मौजूद हैं. फायरिंग के बाद मॉल में भीषण आग भी लगी हुई है जिसे हेलीकॉप्टर की मदद से बुझान की कोशिश की जा रही है.