खाने के मसालों में मिलाई जाती है औद्योगिक डाई
सोनम May 05, 2024, 00:50 AM IST गाजियाबाद के मोदीनगर में मसालों की फेक्ट्री में छापे के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान पता चला कि, मसालों में कपड़ों में इस्तेमाल होने वाला रंग मिलाया जा रहा था. मिलावटी मसालों पर डीएनए में देखिए ये खास रिपोर्ट.