गर्मी का कोहराम, बढ़ गए दाम ?
Inflation 2024: तेज गर्मी के साथ-साथ लोग महंगाई से भी परेशान हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. जहां अप्रैल में महंगाई दर 1.26 फीसदी थी. वहीं मई में ये बढ़कर 2.61 फीसदी हो गई है. इससे पहले फरवरी 2023 में महंगाई दर 3.85 फीसदी थी. वहीं मई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर भी 10 महीने के उच्चतम स्तर 9.82 फीसदी पर पहुंच गई. साथ ही सब्जियों की महंगाई दर 32.42 फीसदी रही, जो अप्रैल में 23.60 फीसदी थी. इसके अलावा प्याज की महंगाई दर 58.05 फीसदी रही, जबकि आलू की महंगाई दर 64.05 फीसदी रही। यही नहीं मई में दालों की महंगाई दर भी 21.95 फीसदी रही, जो कि अपने उच्च स्तर पर है.