Khan Sir Coaching Centre: क्या हुआ जब खान सर की क्लास की हुई जांच!
Khan Sir Coaching Centre: आज सबसे पहले बात करते हैं हम उन वायरल गुरूओं की जिनकी हर तरफ चर्चा है. जो कि इंटरनेट पर खूब पॉपुलर हैं. और एक एक वीडियो को उनके करोड़ों VIEWS मिलते हैं लेकिन इन VIRAL TEACHERS की खुद की क्लास की क्या सच्चाई है. आइए हम आपको दिखाते हैं. आईएएस कोचिंग के वायरल गुरू. जिनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. जो कि UPSC के छात्रों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं. और जिनकी एक एक रील ना जाने कितने करोड़ लोगों तक पहुंचती है. लेकिन अब वो भी सवाल के घेरे में है. सवाल इसलिए कि वायरल होने के बाद इनकी भी चलती कोचिंग क्लासेस क्या नियमों के तहत है. क्या ईमानदारी की सीख देने वाले ये सब वायरल गुरू अपनी कोचिंग क्लासेस में इसका पालन करते हैं.