हिन्दुत्व का अपमान..`प्लान` है..सनातन के खिलाफ़ गठबंधन?
Sep 13, 2023, 21:18 PM IST
Taal Thok Ke LIVE: उदयनिधि स्टालिन, ए. राजा, पोनमुडी से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य, जगदानंद सिंह, चंद्रशेखर यादव तक रेस लगी हुई है कि कौन सनातन को कितनी बड़ी गाली देता है। क्या ये हेट स्पीच नहीं है?...इसे लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है। स्टालिन और राजा पर तीन-तीन FIR भी हो चुकी हैं। लेकिन साफ़ नहीं हो पा रहा है कि सनातन को लेकर ये सोच सिर्फ़ इन्हीं नेताओं की है या फिर पूरे INDIA अलायंस की है?...क्योंकि सब के सब मौन साधे बैठे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार कहा था कि वो जितनी गालियां खाते हैं, उसे अपना टॉनिक बना लेते हैं। अब यही महारत उनकी पार्टी ने भी हासिल कर ली है। सनातन के अपमान पर बीजेपी ने आज फिर INDIA अलायंस को घेरा। सीधे आरोप लगाया कि ये सारा अपमान सोनिया गांधी के इशारे पर हो रहा है।..पूरे अलायंस को हिंदू विरोधी गठबंधन का नाम दे दिया। राम को काल्पनिक बताने, राम मंदिर को रुकवाने के लिये अदालत दौड़ने, हिंदुत्व को ISIS जैसा बताने, और स्वास्तिक चिन्ह को हिटलर का निशान बताने जैसे पुराने कर्म भी याद दिलाए और अंत में ये कहा कि चुनाव आने दो, हिन्दू वोट बैंक इन सबका मज़ा चखाएगा।