Pakistan से भारत आई Seema Haider को लेकर जांच पड़ताल शुरू, भारत आने के नेटवर्क को लेकर होगी जांच
Jul 17, 2023, 12:03 PM IST
Seema Haider Pakistan News: पाकिस्तान से PUBG गेम को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया था। पाकिस्तानी महिला को PUBG गेम खेलते हुए सचिन नाम के हिंदुस्तानी युवक से प्यार हो गया। इसके चलते पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पाक की सीमा को पार करके भारत आ गई। इस मामले में पाकिस्तानी महिला पर शक जताया जा रहा है और अब इसी को लेकर भारत ने जांच पड़ताल तेज़ कर दी है।