DNA: क्या होती है `स्टेट स्पॉन्सर्ड` जासूसी?

Nov 01, 2023, 03:43 AM IST

Apple on iPhone Hacking Alert: विपक्ष के नेता, ट्विटर पर एक खास तरह का मैसेज या ईमेल के ScreenShot शेयर कर रहे हैं. iphone बनाने वाली कंपनी की तरफ से आज देश के कई नेताओं को एक खास तरह का Security Notification आया है. अभी तक जिन नेताओं को ये मैसेज या ईमेल आए हैं, उनमें महुआ मोइत्रा, शशि थरूर, राहुल गांधी,राघव चड्ढा, पवन खेड़ा, ओवैसी जैसे नेता हैं। जासूसी विवाद पर Apple ने क्या कहा? Apple का कहना है कि वो Threat Notification भेजे जाने के कारणों से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दे सकते. Apple ने अपने जवाब में ये तो बता दिया कि, जब कोई Hacker, किसी iPhone को Hack करने की कोशिश करता है, तो इस तरह के Threat Notification आते हैं।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link