रोमांचक मुकाबले में गरजा `गब्बर` का बल्ला, आखिरी गेंद पर मिली जीत
Apr 06, 2023, 00:41 AM IST
असम में खेले गए पहले IPL मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है. आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इस मैच में जीत अंतिम बॉल पर मिली. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए. तो वहीं राजस्थान की टीम 192 रन ही बना पाई.