IPL Highlights Watch Video: असम में गब्बर ठोकेंगे ताल या संजू पलटेंगे खेल !
Apr 05, 2023, 20:10 PM IST
असम के गुवाहाटी में आज पहली बार IPL का मैच होने जा रहा है. आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाना है. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शिखर धवन और संजू सैमसन की टीमों में भिड़ंत होगी.