Deshhit: ईरान के हमले से बैखलाया पाकिस्तान
सोनम Jan 17, 2024, 20:06 PM IST पाकिस्तान-ईरान तनाव पर इस वक्त की बड़ी खबर. पाकिस्तान ने ईरान से अपना राजदूत वापस बुलाया. ईरान से तय दौरों को भी रद्द किया. पाकिस्तान में ईरान के हवाई हमले. पाकिस्तान में नष्ट किए आतंकी ठिकाने. ईरान के मिसाइल अटैक के बाद दुनिया में चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान के पास क्या उपाय है..क्या पाकिस्तान के पास इतनी हिम्मत है कि वो ईरान के खिलाफ जवाबी हमला कर सके..मुश्किल ये भी है कि ईरान ने एक आतंकवादी संगठन पर हमला किया है और बदले में पाकिस्तान ने ईरान की सेना पर हमला किया तो हालात बिगड़ सकते हैं.