Iran Airstrike on Pakistan: ईरान के हमले से उड़ी पाकिस्तान की नींद!
सोनम Jan 18, 2024, 02:04 AM IST ईरान ने आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे। ईरान के इस हमले के कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से इस हमले की पुष्टि की गई। ईरान की तरफ से हुई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार सकते में आ गई है। भले ही ईरान ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमले किए हों, लेकिन पाकिस्तान इसे अपनी वायु सीमा का उल्लंघन मानता है। ईरान की एयरस्ट्राइक के बाद, पाकिस्तान के पास बोलने के लिए कुछ खास नहीं बचा है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन, उसका ऐसा राज़ हैं, जो अब इस्लामिक देश भी मानने लगे हैं।