Iran Attack on Pakistan News: पाकिस्तान ने एक नया `रास्ता` दिखा दिया?
Jan 18, 2024, 20:57 PM IST
Iran Attack on Pakistan News: गाज़ा पर इज़रायल के बम गिर रहे हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन मुस्लिम देश खामोश हैं. मिडिल ईस्ट के सुन्नी मुल्क जिस ईरान को खतरा मानते हैं. दुनिया दावा कर रही है उसके बाद परमाणु बम बनाने का यूरेनियम मौजूद है. लेकिन कोई कुछ नहीं कर पा रहा है. तो क्या अब सउदी अरब मुस्लिम मुल्कों पर अपने दबदबे को कायम करने के लिए परमाणु बम बनाने के बारे में गंभीरता से सोच रहा है. ये चर्चा इसलिए शुरू हुई है क्योंकि अब सउदी अरब ने अपने यूरेनियम संवर्धन के कार्यक्रम का बचाव करना शुरू कर दिया है. सऊदी के ऊर्जा मंत्री के यूरेनियम संवर्धन के बयान के पीछे के इरादों को जानने के लिए जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे अपने मुल्क के लिए जरूरी बताया.