नसरुल्लाह के अंतिम संस्कार से पहले खामेनेई का बड़ा बयान
Oct 04, 2024, 17:55 PM IST
हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह का आज अंतिम संस्कार है. आज से 7 दिन पहले इजरायल ने नसरल्लाह को मार गिराया था. इन 7 दिनों में बहुत कुछ पहली बार हुआ. ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला किया। अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी दी कि वो ईरान के परमाणु संयंत्र पर हमला नहीं करें और बीते 7 दिनों से इजरायल चुप है. और यही चुप्पी सबको डरा रही है क्योंकि जो देश पेजर से लेकर मोबाइल तक को बम बनाकर उड़ा सकता है. जो देश हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर सकता है वो आखिर ईरान पर अटैक क्यों नहीं कर रहा है. क्या आज नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान इजरायल अटैक करने वाला है. क्या खामनेई के बयान के बाद इजरायल कुछ बड़ा करेगा.