अमेरिका की चेतावनी के बाद इजरायल अलर्ट
Oct 02, 2024, 12:34 PM IST
Iran Missile Attack on Israel Update: ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल अटैक भीषण रूप लेता जा रहा है. ईरान ने दावा किया है कि उसने 200 मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है. जानकारी ये भी है कि इनमें से अधिकतर मिसाइल मार गिराए गए हैं. इजरायल ने दावा किया है कि ईरान के हमलों में उसका कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है. खबर आ रही है कि हमले से कुछ घंटे पहले US ने सचेत किया। हमले को लेकर इजरायल को सचेत किया। अमेरिका की चेतावनी के बाद इजरायल अलर्ट। पूरे इजरायल में सायरन बजता रहा।