Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति की अंतिम विदाई, देखें वीडियो
Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अब इस दुनिया से जा चुके हैं. लेकिन पीछे छोड़ गए हैं सैकड़ों सवाल जो ईरान की जनता के साथ-साथ दुनिया तमाम लोगों के ज़हन उठ रहे हैं. इन सवालों को और हवा तब मिली जब मीडिया रिपोर्ट्स में रईसी की मौत को लेकर तरह-तरह के एंगल सामने आने लगे. अब रईसी की मौत को लेकर अमेरिकी विदेशी विभाग के पूर्व सलाहकार की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है. क्या है रईसी की मौत की INSIDE STORY देखिए.