Iran Twin Blasts: बम धमाके में अब तक 73 लोगों की मौत
सोनम Jan 03, 2024, 20:42 PM IST Iran Twin Blasts: ईरान के करमान शहर से एक कब्रिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ है. इस बम धमाके में अब तक 73 लोगों के मारे जाने ख़बर है. बताया जा रहा है कि धमाके की चपेट में आने से 170 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ये धमाका जिस कब्रिस्तान में हुआ, उसी जगह ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी को दफ़नाया गया था. और आज उसकी मौत की चौथी बरसी पर बड़ी तादाद में उसके समर्थक उसे श्रद्धांजलि देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे थे. इसी दौरान बम धमाका हुआ और वहां मौजूद सैकड़ों लोग इस धमाके की चपेट में आ गए.